New Ad

वन विभाग व असन्दरा पुलिस की संरक्षण में पेड़ो की अवैध कटान जोरो पर

0

बाराबंकी : अंसदरा पुलिस व ठेकेदारों की मिलीभगत से क्षेत्र में प्रतिबंधित पेड़ों की कटान खुलेआम जोरों पर है। बीते 2 दिनों में तिलासिया व गिरदहा गांव में वन विभाग व असन्दरा पुलिस के संरक्षण में प्रतिबंधित नीम, जामुन व शीशम समेत एक दर्जन पेड़ों पर वन माफिया ने आरा चला दिया ग्रामीणों की शिकायत के बाद अवैध कटान पर वन विभाग  ने नाम मात्र की कार्रवाई कर  खानापूर्ति कर अपना पल्ला झाड़ लिया। ग्रामीणों का आरोप है कि विभागीय अधिकारियों ने कटान कम से कम वृक्षों पर कार्रवाई की।

असन्दरा थानाध्यक्ष ध्यानेंद्र प्रताप सिंह की विभिन्न ठेकेदारों की मिलीभगत से इन दिनों क्षेत्र अवैध खनन व अवैध  कटान जोरो पर है । बीते 2 दिनों के अंदर  देवीगंज सिद्धौर मार्ग पर स्थित तिलसिया व गिरदहा गांव में प्रतिबंधित जामुन, नीम, शीशम के पेड़ों की खुलेआम आरा चला । जिससे वन विभाग व पुलिस की मिलीभगत से इनकार नही किया जा सकता। वन माफिया द्वारा गिरदहा में हरे-भरे औषधीय नीम के दस व शीशम के एक वृक्ष की कटान की गई।तो वही चौकी सिद्धौर के तिलसिया गांव में नीम व जामुन के पेड़ों की कटान दिन दहाड़े खुलेआम की गई। ग्रामीणों की शिकायत पर । क्षेत्रीय वन दरोगा वीर भगत ने  कार्रवाई की खाका पूर्ति करते हुऐ किनारा कर लिया । तो वही गिरदहा गांव में वन दरोगा ओपी  के द्वारा भी कार्रवाई के नाम पर मात्र मजाक किया गया

Leave A Reply

Your email address will not be published.