
हरपालपुर,हरदोई: अरवल थाना क्षेत्र के चंदऊ बेचे गांव में वन विभाग व पुलिस की सांठगांठ के चलते बिना लाइसेंस के चार अवैध आरा मशीनें धड़ल्ले से चल रही है। इस मामले में वन विभाग व पुलिस के अफसर जानकारी न होने की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ रहे है।अरवल थाना क्षेत्र के चंदऊ बेचे गांव में कभी लंबे समय से बिना लाइसेंस के चार आरा मशीनें धड़ल्ले से हर रोज हरी लकड़ी का चिरान बड़ी तेजी के साथ किया जा रहा है दोनों जिम्मेदार विभागों की सांठगांठ के चलते क्षेत्र में बड़े पैमाने पर पेड़ों का कटान हो रहा है प्रतिबंधित पेड़ों को काटकर नकल करते अवैध आरा मशीनों पर बेखौफ होकर चिरान कराते हैं
एक ही गांव में लगी 4 अवैध आरा मशीनें विभाग की पोल खोलती हुई नजर आ रही है सूत्रों की माने तो इन आरा मशीन संचालकों से वनविभाग बा अरबल पुलिस हर महा मोटी रकम लेकर चलाने की छूट दी जा रही है वहीं इस मामले में अरवल पुलिस व वन विभाग पूरी तरह बेखबर है।थानाध्यक्ष अरवल ओमप्रकाश सिंह ने जानकारी न होने की बात कही है। वहीं वन विभाग के रेंजर हनुमानदास ने भी जानकारी न होने से की बात कही मौके पर टीम भेजकर जल्द कार्रवाई की जाएगी।