
चित्रकूट : तीन अन्तर्राज्जीय गांजा तस्करों के कब्जे से तकरीबन एक करोड रुपये की पुलिस ने दस कुंतल 12 किलो गांजे की खेप बरामद की है। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने पत्रकारों को बताया कि मानिकपुर थानाध्यक्ष गिरेन्द्र सिंह व दरोगा अमित तिवारी एसटीएफ लखनऊ की संयुक्त टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि जडेरा नाला के पास अरुण शिवहरे उर्फ अंशू पुत्र शिवनरेश निवासी गोपालनगर अतर्रा बांदा
शारदा दहिया उर्फ गोलू पुत्र महतो निवासी पौडी थाना नागौद सतना मप्र व युद्धिष्ठर उर्फ दशरथ पुत्र हाडूवाक निवासी सुजिया थाना वारापाली जिला बरगढ उडीसा को डीसीएम व होंडासिटी कार से दस कुंतल 12 किलो तीन सौ ग्राम गांजे की खेप बरामद की है। गांजे की अनुमानित कीमत एक करोड रुपये आंकी गई है। पूंछताछ में अरुण शिवहरे ने बताया कि बरामद गांजा आशीष पुत्र अज्ञात निवासी कोठी सतना मप्र से अवैध कारोबार को मंगाकर अतर्रा ले जा रहा था।
पुलिस ने डीसीएम, होंडासिटी कार, गांजा, चार मोबाइल फोन, एक जीपीएस डिवाइस, चार हजार पचास रुपये, एटीएम कार्ड आदि बरामद कर तीनों को एनडीपीएस एक्ट में जेल भेजा है। टीम में मानिकपुर थानाध्यक्ष गिरेन्द्र सिंह, दरोगा एसटीएफ अमित तिवारी, दीवान घनश्याम राय, दीवान राजकुुमार शुक्ल, सिपाही शिवानन्द शुक्ल, मनोज कुमार, चालक विष्णु कुमार सिंह, पंकज कुमार, यशराज आदि शामिल रहे।