
लखनऊ: इमामिया एजुकेशनल ट्रस्ट के तत्वावधान में इमाम अली रजा का जन्मदिन समारोह इमामिया हाल में आयोजित किया गया जिसमें विद्वानों ने इमाम रजा के जीवन पर प्रकाश डाला।
महासचिव मौलाना अली हुसैन कुम्मी ने कहा कि इमाम अली रजा ने ईरान पर शासन किया और ईरान को हमेशा के लिए इस्लाम का मरकज बना दिया। ईरान को शिया सरकार के रूप में दुनिया के सामने पेश किया गया था। उन्होंने कहा कि अमेरिका जैसी दुनिया की महान सरकार ने ईरान को जितना हो सके तबाह करने की कोशिश की, लेकिन ईरान दुनिया की एक बड़ी ताकत के रूप में उभर रहा है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में इमाम खुमैनी की शिक्षाओं पर अमल करते हुए उनके प्रतिनिधियों ने ईरान की इस्लामी सरकार को ताकत दी, यह इस धरती का सम्मान है जिस पर इमाम अली रजा ने शासन किया और इस्लाम का प्रसार किया।
मौलाना शबाब हुसैन ने कहा कि ईरान आज भी शियाओं और इस्लामी शिक्षाओं का केंद्र है। अंत में, शेख मोहम्मद महदी और इमाम अली रजा को उनके जन्म पर बधाई दी गई