लखनऊ : इमाम बारगाह सानिये ज़हरा स.अ पुराना तोपखाना बालागंज लखनऊ में शियो के नवें इमाम हजरत मोहम्मद तकी अ.स की विलादत के पुर मसर्रत मौक़े पर महफिले नूर का आयोजन किया गया। इस महफिल की निजामत मौलाना सज्जाद बाकर जैदी उर्फी साहब ने की । इस महफिल में सबसे पहले जश्न का आगाज तिलावते हदीसे किसा से हुआ जिसके फ़रायज़ जनाब सैय्यद जैनुल आबेदीन औन साहब ने अंजाम दिए।
इस महफिल में शोअरा ने अपने कलाम पेश किए। महफ़िल में जनाब आसिफ कस्टवी साहब, जनाब रियाज़ मोहानी साहब, जनाब बशीर हुसैन रिजवी साहब, जनाब अबू रज़ा साहब, जनाब सैय्यद एम अली तक़वी आरज़ू सीबारी, जनाब डॉक्टर क़ारिब साहब, जनाब काज़िम सरफराज साहब, जनाब कौसर साहब, जनाब हसन जाफर एडवोकेट जनाब यासिर साहब, जनाब गुलरेज साहब, जनाब औन साहब वगैरह ने मनज़ूम नज़रानए अकीदत पेश किया बच्चों ने भी इस महफ़िल में हिस्सा लिया जिसमें सैयद काविश तक़वी और अबुल ने कसीदे पेश किए। महफ़िल के बाद नज़रे मौला में लोगों ने शिरकत की।