
लखनऊ : इमाम बारगाह सानिये ज़हरा स.अ पुराना तोपखाना बालागंज लखनऊ में शियो के आठवें इमाम हज़रत अली रज़ा अलैहिस्सलाम की विलादत के सिलसिले में एक महफिले का आयोजन किया गया। इस तरही महफ़िल में मिसरे तरह थी रज़ा का ज़िक्र हो मासूमए क़ुम की ज़िया लेकर इस महफिल की निजामत मौलाना सज्जाद बाकर जैदी उर्फी साहब ने की । इस महफिल में सबसे पहले जश्न का आगाज तिलावते कुरआन से हुआ
महफ़िल को फ़खरे मिल्लत मौलाना जनाब यासूब अब्बास साहब ने खिताब किया
इस महफिल में शोअरा ने अपने कलाम पेश किए। महफ़िल में जनाब रियाज़ मोहानी साहब, जनाब अबू रज़ा साहब, जनाब सैय्यद एम अली तक़वी आरज़ू सीबारी, जनाब डॉक्टर क़ारिब साहब, जनाब काज़िम सरफराज साहब, जनाब कौसर साहब, जनाब हसन जाफर एडवोकेट जनाब यासिर साहब , जनाब सैय्यद रज़ा रिजवी मुस्लिम साहब, जनाब गुलरेज इम्तियाज साहब व दीगर शोअरा ने मनज़ूम नज़रानए अकीदत पेश किया बच्चों ने भी इस महफ़िल में हिस्सा लिया जिसमें सैयद काविश तक़वी , वली, अबुल और दीगर बच्चों ने कसीदे पेश किए। महफ़िल के बाद नज़रे मौला में लोगों ने शिरकत की।