
इमाम हादी कोविड-19 हेल्पलाइन द्वारा मरीजों को पानी और खाना तक्सीम किया गया
इमाम हादी कोविड-19 हेल्पलाइन द्वारा मरीजों को पानी और खाना तक्सीम किया गया
लखनऊ: के कुछ शिया ओलमा और नौजवानों द्वारा आज कुछ अस्पतालों में मरीजों को पानी और खाने को तक्सीम किया गया जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई।
चरक अस्पताल एरा मेडिकल यूनिवर्सिटी और दूसरे अस्पतालों में शिया मौलानाओं की मौजूदगी में इमाम हादी कोविड-19 हेल्पलाइन के नौजवानों द्वारा अपने हाथों से मरीजों को पानी और खाना तक्सीम किया गया।
मौलाना एहतेशाम अल हसन और मौलाना हैदर अब्बास और दूसरे कुछ कौम के जवानों ने इस नेक काम को अंजाम दिया।यह काम खिदमत ए इंसानियत जैसी इबादत है।