औरास : औरास थाने पर मिशन शक्ति अभियान के तहत नगर पंचायत औरास की आभा श्रीवास्तव को एक दिन का थानाध्यक्ष बनाया गया। इस मौके पर आभा श्रीवास्तव थानाध्यक्ष की कुर्सी पर बैठ कर जनसुनवाई करते हुए रुपये के लेनदेन सम्बंधित आये प्रार्थना पत्र को संज्ञान में लेकर दोनों पक्षो की सुनवाई के बात तुरंत निस्तारण कर दिया।
इसके बाद वह महिला हेल्प डेस्क कम्प्यूटर रूम व ऑफिस का निरीक्षण कर पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। आभा श्रीवास्तव ने बताया कि मुझे एक दिन का थानाध्यक्ष बनाये जाने पर मैं अपने आप को गौरान्वित महसूस करती हूँ। इस मौके पर इंस्पेक्टर हर प्रसाद अहिरवार व उनका पूरा स्टाप मौजूद था। थाने पर तैनात महिला सिपाही मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं को जागरूक करने में पूरा सहयोग कर रही है।