New Ad

किसानों की आय को दुगना करने हेतु किसान कल्याण मिशन योजना का क्रियान्वयन शुरू किया गया

0

 

उन्नाव : प्रदेश में किसानों की वर्तमान आय को दोगुना करने के लिये किसान कल्याण मिशन योजना का क्रियान्वयन शुरू किया गया इस संकल्प को पूरा करने हेतु यह निर्णय लिया गया है कि कृषि व कृषि आधारित उद्योगों को विकसित कर इन गोष्ठियों के माध्यम से किसानों की आमदनी दुगना करने का अभियान चलाया जायेगा इस अवसर पर विकास खण्ड बिछिया,सफीपुर,असोहा, गंज मुरादाबाद,हसनगंज एवं सुमेरपुर में गोष्ठी, मेला,प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

विकास खण्ड असोहा में आयोजित कार्यक्रम में हदय नरायण दीक्षित अध्यक्ष विधानसभा द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया,कार्यक्रम को उपस्थित किसान सम्बोधित करते हुये कहा कि सरकार किसानों की खेती-किसानी में आ रही समस्याओं के निस्तारण हेतु प्रतिबद्व है उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों के हितार्थ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना,किसान क्रेडिट कार्ड योजना,बीज वितरण, कृषि यंत्र वितरण,सोलर पम्प वितरण आदि योजनायें संचालित है किसान भाई अपने हित की योजना का लाभ लेकर उत्पादन बढ़ाकर अपनी आमदनी को दोगुना करें उन्होने किसानों को अपने उत्पादन को समर्थन मूल्य पर बिक्री करने की सलाह दी विकास खण्ड असोहा में आयोजित कार्यक्रम में पुरवा विधायक अनिल सिंह भी उपस्थित रहे,विधायक ने अपने सम्बोधन में कहा कि सरकार किसानों और जनता को योजनाओं की जानकारीध्लाभ मेला लगा लगा कर दे रही हैऔर किसानों की तरक्की के लिये हर सम्भव प्रयास कर रही है। विकास खण्ड सफीपुर में विधायक बम्बा लाल दिवाकर ने कहा कि किसान अन्नदाता है सरकार पूर्ण संकल्प के साथ इनकी बेहतरी के लिये योजनायें चला रही है।

विकास खण्ड गंज मुरादाबाद में डा0 सच्चिदानन्द हरि साक्षी महराज मुख्य अतिथि थे,सांसद ने अपने सम्बोधन में कहा कि कृषि विभाग सरकार की योजनाओं को प्रत्येक किसान तक पहुॅचाने का कार्य कर रहा है देश की बड़ी संख्या में आबादी कृषि आधारित है किसान भाई अपना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत अपना पंजीकरण करायें और योजना का लाभ प्राप्त करें, कार्यक्रम में बाॅगरमऊ विधायक श्रीकान्त कटियार भी उपस्थित रहे और उन्होने किसान भाइयों से कृषि विभाग की योजनाओं को प्राप्त करने का सुझाव दिया।

असोहा में आयोजित कार्यक्रम डा0 नन्द किशोर उप कृषि निदेशक उन्नाव ने अपने सम्बोधन मंे कहा कि कृषक भाई धान, गेहूूॅ खेती के साथ-साथ अन्य फसलें जैसे तिलहनी, दलहनी मूॅगफली, लेमन ग्रास, तुलसी की खेती, पशुपालन भी करें जिससे उनकी आमदनी में बढ़ोत्तरी होगी और विपरीत परिस्थितियोें में भी किसानों को सामना नहीं करना पड़ेगा। कृषि विभाग किसानों की सेवा के लिये और उनकी आय में निरंतर वृद्वि के लिये कार्य कर रहा है,विकास खण्ड बिछिया में राम चन्द्र गुप्ता उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी,विकास खण्ड हसनगंज में विधायक प्रतिनिधि सत्यपाल सिंह,विकास खण्ड सुमेरपुर मंे ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि योगेश बाजपेयी ने सरकार की योजनाओं की जानकारी से कृषकों को अवगत कराया कार्यक्रम में कृषि निदेशक विवेक कुमार सिंह भी उपस्थित रहे निदेशक ने कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी कृषक भाइयों को दी कार्यक्रम में सम्बंधित खण्ड विकास अधिकारी,पशुपालन,उद्यान,शिक्षा,पंचायती राज विभाग,मत्स्य पालन विभाग,मण्डी,वन विभाग आदि विभागों ने प्रदर्शनी लगाकर किसानों को योजनाओं की जानकारी दी कृषि विभाग की ओर से कार्यक्रमों में कम्प्यूटर,लैपटाप लगाकर किसान भाइयों को लपेटा,तिरपाल आदि कृषि यंत्र अनुदान पर वितरित किये गये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.