पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ: कृपया आप सभी को अवगत कराना है कि अगर कोई भी व्यक्ति किसी भी धर्म, समुदाय आदि प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री (जैसे लेख, फोटो, वीडियो आदि) ट्विटर, व्हाट्स-एप, फेसबुक या किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डालेगा या आगे फॉरवर्ड (forward) करेगा या ग्रुप में अग्रसारित करेगा तो उसके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही भी की जा सकती है। यह भी देख ले की भ्रमित/प्रसारित करने के लिए किसी दूसरे जिला / राज्य या देश की सामग्री (जैसे लेख, फोटो, वीडियो आदि) भी शेयर किया जा सकता है अत: ऐसी पोस्ट्स आदि पर ध्यान न दे।
ग्रुप एडमिन का यह कर्तव्य है ऐसी आपत्तिजनक पोस्ट / सामग्री डालने वाले को तुरन्त ग्रुप से बाहर करे / रोके व इसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दे अन्यथा ग्रुप एडमिन के विरुद्ध भी आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जायेगी है।
साथ ही उत्सुकतापूर्वक या किसी अन्य को जानकारी देने के लिए भी कुछ आपत्तिजनक फॉरवर्ड न करें ।