New Ad

प्रभारी मंत्री दारा सिंह चैहान ने किया मिशन शक्ति अभियान का शुभारंभ

0 201

हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

बाराबंकी :  प्रदेश में महिलाओं तथा बच्चां की सुरक्षा सम्मान एवं स्वालम्बन के लिए शारदीय नवरात्र से वासंतिक नवरात्र के मध्य (17 अक्टूबर, से अप्रैल, 2021 तक 180 दिन) मिशन शक्ति अभियान संचालित करने हेतु डीआरडीए सभागार में प्रभारी मंत्री दारा सिंह चैहान द्वारा मिशन शक्ति अभियान का उद्घान दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस दौरान सांसद उपेन्द्र सिंह राव, विधायक सतीश शर्मा, जिलाधिकारी डाॅ. आदर्श सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मेधा रूपम, अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार गुप्ता व अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण मौजूद रहे। महिलाओं तथा बच्चों की हिंसा से रोकथाम हेतु प्रभारी मंत्री द्वारा जनपद विकास खण्ड, तहसीलों, धार्मिक स्थानों व ग्रामीण क्षेत्रों में महिला सुरक्षा सम्मान, कल्याणकारी योजनाओं व सम्बन्धित कानूनों के प्रचार-प्रसार हेतु एलईडी वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिले के विकास में समर्पित काम किया। टाप-10 की सूची में शामिल होकर बाराबंकी जनपद का नाम रोशन किया। उन्होंने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया, साथ ही जनपद स्तर पर हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाली 10-10 बालिकाओं को पाॅच-पाॅच हजार की चेक, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रभारी मंत्री आंगनबाड़ी कार्यकत्री गीता पाल को कोविड-19 की अनुग्रह राशि 50 लाख की स्वीकृति पत्र दिया गया तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों का लोकार्पण किया गया

उक्त कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार मौर्य, जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रकाश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी एसपी सिंह, अपर जिला सूचनाधिकारी आरती वर्मा, जिला समन्वयक महिला शक्ति केन्द्र, संरक्षण अधिकारी महिला कल्याण अधिकारी, चाइल्ड लाइन 1098 की टीम सहित वन स्टाप सेन्टर, मिशन शक्ति अभियान से सम्बन्धित सभी विभाग के अधिकारी व महिला कल्याण विभाग का समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.