New Ad

लखनऊ में 51 परिवारों ने चस्पा किया मकान बेचने का पोस्टर।

0

लखनऊ  : कालाकांकर कालोनी में नाले पर सैकड़ों घर बन गए। सालों से लोग रह रहे हैं। खास बात यह है कि अवैध रूप से रहने वाले लोग बकायदा हाउस टैक्स, बिजली व पानी का बिल भी दे रहे हैं। यही नहीं, लोगों के आधार कार्ड और मतदाता पहचानपत्र भी बन चुके हैं। स्थानीय लोगों ने जब विरोध किया तो शुक्रवार को नगर निगम के अधिकारी हरकत में आए। छानबीन शुरू हुई तो परत-दर-परत नाले पर कब्जे की कहानी खुलकर सामने आने लगी। अब सवाल यह है कि नाले पर अतिक्रमण का जिम्मेदार कौन है?कालाकांकर कालोनी में रहने वाले सैकड़ों परिवार के दो गुट एक बार फिर आमने-सामने आ गए हैं। दरअसल कालोनी में 51 मकानों में यह मकान बिकाऊ है इच्छुक लोग संपर्क करे  का पोस्टर चस्पा किया गया, जिसके बाद अधिकारी हरकत में आए। पोस्टर लगाने वाले परिवारों का आरोप है कि नाले के ऊपर घर बनाकर रहने वाले लोग अराजकता फैला रहे हैं। महिलाओं पर फब्तियां कसते हैं और शराब पीकर गाली-गलौज करते हैं।

नाले पर अवैध निर्माण कर लोग रहने लगे और नगर निगम व प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। दोनों पक्षों में कई साल से विवाद चल रहा है, लेकिन शुक्रवार को टकराव की स्थिति देखने को मिली।मामले की गंभीरता को देखते हुए नगर आयुक्त वहां पहुंचे और पूरे प्रकरण की जानकारी ली और कार्रवाई का आश्वासन दिया। हालांकि अभी तक लापरवाह अधिकारियों की जिम्मेदारी तय नहीं की जा सकी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.