
मोहनलालगंज में तेज रफ्तार डग्गामार डीसीएम ने बाइक सवार दरोगा को मारी टक्कर
लखनऊ:डीसीएम ने ड्यूटी पर तैनात दारोगा मनोज राय को रौंद डाला, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर अफरा-तफरी मच गईगाजीपुर जिले के रहने वाले दारोगा की हालत नाज़ुक बनी हुई है
सवाल उठता है जब वर्दीधारी महफूज़ नहीं, तो आम जनता कैसे सुरक्षित रहेगी मौत और जिंदगी के बीच जूझ रहे दरोगा के पसली, कंधे और पैर फ्रैक्चर हो गया ये सिर्फ हादसा नहीं, सिस्टम की रफ्तार पर बड़ा तमाचा है निजी अस्पताल में घायल दारोगा का इलाज जारी हैपुलिस ने दुर्घटना करने वाली DCM कब्जे में ले लिया है,पूरा मामला मोहनलालगंज कोतवाली के हरकंशगढी चौकी क्षेत्र का है