अयोध्या। भगवान राम की नगरी अयोध्या के प्रमुख संतो के द्वारा नयाघाट पर निर्माणाधीन लता मंगेशकर चौराहे के विरोध की शुरुआत हो गई है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के आवास मणिराम दास छावनी में अयोध्या के प्रमुख संतों ने बैठक कर अपना विरोध दर्ज कराया। इस संबंध में अयोध्या के संतो के द्वारा माननीय प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र भेजने पर सहमति बनी है। पत्र के माध्यम से लता मंगेशकर चौराहे के स्थान पर निर्माणाधीन चौराहे का नाम रामानंदाचार्य के नाम पर रखने की मांग को माननीय प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। संतो ने चुनौती दी है कि किसी भी हालत में लता मंगेशकर चौराहे का बोर्ड नहीं लगने देंगे। यदि आवश्यक हुआ तो हर स्तर पर आंदोलन करने के लिए भी अयोध्या के संत तैयार हैं।