New Ad

सहारनपुर में हिंसा के आरोप में पुलिस ने पीट पीट कर तोड़ दिए थे हाथ कोर्ट ने आठ युवकों को किया बरी

0

लखनऊ : पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर 10 जून को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में प्रदर्शन हुआ था। इसके बाद यूपी पुलिस ने लगभग 85 लड़कों को गिरफ़्तार किया था

पुलिस ने लड़कों को गिरफ्तार करने के बाद जमकर पीटा था जिन लड़कों को पुलिस ने पीटा था उनमें से आठ को सहारनपुर कोर्ट ने बाइज्जत बरी कर दिया है। जिन लड़कों को पुलिस ने पीटा था उनमें से आठ लड़कों को सहारनपुर कोर्ट ने बाइज्जत बरी कर दिया है। जेल से छूटकर होकर आए मोहम्मद अली का पुलिस की पिटाई से हाथ टूट गया।

युवक मोहम्मद अली ने 23 दिन जेल में गुजारे। क्या उन पुलिस वालों को सजा मिलेगी, जिन्होंने बेकसूर युवकों को बेरहमी से पीटा था? गौरतलब है कि बीजेपी की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपुर शर्मा और दिल्ली बीजेपी के पूर्व नेता नवीन जिंदल ने पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

इसके बाद यह विवाद अंतरराष्ट्रीय हो गया था। अरब देशों ने इसको लेकर आपत्ति दर्ज करवाई थी। नुपुर शर्मा को बीजेपी ने निलंबित कर दिया था, जबकि नवीन जिंदल को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.