हत्यारोपी दीपू और उसके गिरोह पर गैंगस्टर के साथ ही लगेगा एनएसए
कानपुर : थाना नवाबगंज क्षेत्र के अंतर्गत उजियारीपुरवा गाँव में पंचमुखी हनुमान मंदिर में दो दिन पूर्व हुई राजकुमार और रवि की की गयी नृशंस हत्या में चार आरोपियों को पुलिस जेल भेज चुकी है। वहीं एक अन्य फरार आरोपी शुभम शुक्ला की तलाश में पुलिस ने उसके संभावित ठिकानों पर ताबड़तोड़ दबिशें दी है।
वहीं रविवार सुबह मृतक राजकुमार के शव का भैरोघाट पर स्वजन ने अंतिम संस्कार किया,जबकि मृतक रवि के शव का अंतिम संस्कार शनिवार को ही हो गया था। इस मामले में पुलिस ने राजकुमार के भाई शिवकुमार की तहरीर पर दर्ज मुकदमे में एससीएसटी एक्ट की धाराएं बढ़ा दीं। एसपी पश्चिम ने बताया कि मुकदमे की विवेचना अब सीओ स्वरूपनगर करेंगे।
चापड़ के वार से दोनों की टूट गई थी सिर की हड्डी
पोस्टमार्टम सूत्रों के मुताबिक हमलावरों ने हत्या करने के इरादे से ही दोनों पर ताबड़तोड़ वार किए थे। राजकुमार का सिर व चेहरा कट गया था। सीने,कंधे व हाथ पर भी धारदार हथियार से वार के निशान मिले। इसी तरह रवि के सीने,पीठ,कमर व सिर पर धारदार हथियार व किसी भारी वस्तु से प्रहार किया गया था। दोनों को तब तक मारा गया, जब तक कि मौत नहीं हो गई। डॉक्टर को दोनों के सिर की हड्डी टूटी मिली। वहीं शरीर में मिली गोली को जांच के लिए भेजा गया है।
संपत्ति जब्त करने के साथ ही ढहाए जाएंगे अवैध निर्माण
दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी दीपू निषाद और उसके गिरोह पर गैंगस्टर के साथ ही एनएसए भी लगाया जाएगा। उसकी संपत्ति जब्त करने के साथ ही अवैध निर्माण भी ढहाए जाएंगे।इसके लिए पुलिस ने कागजी प्रक्रिया शुरू कर दी है। दीपू पर आधा दर्जन केस दर्ज हैं। 2013 में उस पर 24 साल के मोहित मिश्रा की हत्या में केस दर्ज हुआ था। वह जेल भी गया था।केस की विवेचना पूरी कर सीबीसीआईडी ने चार्जशीट लगा दी थी। बाद में केस कोर्ट से छूट गया था। इसके अलावा उस पर हत्या के प्रयास,बलवा,गुंडा एक्ट आदि के केस दर्ज हैं। हिस्ट्रीशीटर शुभम पर भी गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं। एसपी पश्चिम ने बताया कि दीपू ने ग्राम समाज की जमीन कब्जा कर निर्माण कराए हैं। इसका ब्यौरा निकलवाया जा रहा है। अगर सही पाया जाता है तो ये निर्माण ढहाए जाएंगे।