
लखनऊ: थाना आलमबाग क्षेत्र में प्रथमिक विद्यायल में नन्हे नौ निहालो से लगवाई जा रही झाडू जहां बच्चों को शिक्षा देने के लिए उत्तर प्रदेश की सरकार लाखों प्रयास कर रही है तो वही दूसरी तरह मवैया में बने प्राथमिक विद्यालय में बच्चों से गेट बंद कर लगवाई जा रही झाड़ू। उत्तर के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आलाधिकारियों को लेना चाहिए संज्ञान थाना आलमबाग के मवैया चौकी क्षेत्र में बना है प्राथमिक विद्यालय