New Ad

फाइनल मैच में मदारपुर टीम ने नेशनल पाटन टीम को 5 विकेट से पराजित कर लहराया जीत का परचम 

0

पुरवा,उन्नाव : विकास क्षेत्र के चमियानी गांव में डेढ़ माह से यूपीसीपीएल के आयोजन में फाइनल मैच में मदारपुर टीम ने आखिरी क्षणों में नेशनल पाटन टीम को 5 विकेट से पराजित कर जीत का परचम लहराया, नेशनल पाटन ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसमें नेशनल पाटन उन्नाव ने निर्धारित 20 ओवरों में 171 रन बनाए,

 

पाटन की तरफ से शोभित ने शानदार 69 रन 1 चैका और 7 छक्के की पारी खेली,उनके अलावा जग्गू 22 रन 1 चैका, 2 छक्के और वकार 19 रन 1 चैका, 2 छक्के रनों के योगदान दिया ,मदारपुर की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए सौरभ ने 13 रन देकर 3 विकेट लिए, जवाब में खेलने उतरी मदारपुर की टीम की शुरूआत अच्छी नही रही पहला विकेट 16 रन पर गिरने के बाद कप्तान अमित और हैरिस ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम का स्कोर 101 तक पहुंचा दिया ,101 रन पर कप्तान अमित 15 रन बनाकर आउट हो लेकिन हैरिस की तूफानी बल्लेबाजी जारी रही ,उनका अच्छा साथ गेल ने 25 रन  1 चैका,3 छक्के ने बखूबी निभाया ,जब टीम जीत से कुछ कदम दूर थी तभी हैरिस  2 चैके और 10 छक्के की सहायता से 81 रन बनाकर आउट हो गए ,लेकिन अंतिम क्षणों में दीपक 3 छक्के की सहायता से18 रन बनाकर अपनी टीम मदारपुर को यूपीसीपीएल 2021 की विजेता बना दिया, शानदार 81 रन बनाने वाले हैरिस को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया

 

तथा पूरे टूर्नामेंट में शानदार ऑलराउंडर खेल दिखाने वाले विशाल को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बीघापुर के चेयरमैन गोविंद नारायण शुक्ला मौजूद ,प्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र कुमार, भाजपा नेता डा रजनीश वर्मा,महेश दीक्षित, अजय, शिवम, अनिल, दुर्गाशंकर वर्मा, सोनू, सर्वेश, रिंकू, मनी, कुमार गौरव, सौरभ सिंह, कुलदीप पटेल, मुन्ना बजाज, कन्हैया सोनी सहित आयोजक अमित चैधरी ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.