New Ad

मुनीम की हत्या के मामले में संदेह के घेरे में चल रहे बाइक मिस्त्री से फिर से होगी पूछताछ  

0 113

 

कानपुर : बाबूपुरवा में मुनीम की हत्या के मामले में पुलिस हत्यारे को नहीं पकड़ पाई है। नए थाना प्रभारी ने नए सिरे से मामले की छानबीन शुरू की है। पुलिस अब संदेह के घेरे में चल रहे बाइक मिस्त्री से पूछताछ करने की तैयारी कर रही है।

मिर्जापुर निवासी ट्रांसपोर्ट कंपनी के मुनीम लवकुश यादव की नंबर 2020 में पीटकर गला दबाने के बाद हत्या कर दी गई थी। अगले दिन सुबह ट्रांसपोर्टर मोहम्मद आरिफ कंपनी पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद मिला था। इस पर उन्होंने ताले तोड़वाकर अंदर गए थे। जहां बिस्तर पर मुनीम का शव पड़ा मिला था। वहीं काउंटर में रखी डेढ़ लाख की नकदी भी गायब मिली थी। इस पर उन्होंने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

घटना में पुलिस के शक की सुई पास के ही एक बाइक मैकेनिक के इर्दगिर्द घूम रही थी। सीसीटीवी फुटेज से भी कोई सुराग नहीं लगा था। मिस्त्री और मुनीम के बीच कुछ रुपयों का लेनदेन होना भी प्रकाश में आया था। इधर तत्कालीन थाना प्रभारी का तबादला होने के बाद नए थाना प्रभारी देवेंद्र विक्रम सिंह ने मामले की जांच शुरू की है। थाना प्रभारी बाबूपुरवा का कहना है कि नए सिरे से जांच शुरू की गई है। संदेह के घेरे में चल रहे बाइक मिस्त्री से नए सिरे से पूछताछ की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.