New Ad

ग्रंथों में हमें पैर से पैदा होना बताया गया है संदीप पटेल

0

इलाहाबाद: दंगे का मुख्य आरोपी जावेद पंप से मिलने सपा का तीन सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल देवरिया जिला कारागार पहुंचा । पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर देवरिया कारागार पहुंचे इस प्रतिनिधिमंडल में इलाहाबाद के सपा जिला अध्यक्ष योगेश चंद्र यादव, मेजा विधानसभा क्षेत्र के सपा विधायक संदीप सिंह पटेल और देवरिया के जिला अध्यक्ष डॉ दिलीप यादव शामिल थे । इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा सरकार पर सपा कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न का आरोप लगाया।

बताया जाता है सपा का तीन सदस्सीय प्रतिनिधि मंडल देवरिया जिला कारागार पहुंचकर देवरिया जेल में बंद जावेद पंप से मुलाकात की और अखिलेश यादव का संदेश बताया। मुलाकात के बाद जेल से बाहर निकलने पर प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने कहा कि भाजपा सरकार सपा के लोगों का उत्पीड़न कर रही है ।  जावेद पंप को फर्जी दंगे का अभियुक्त बनाया गया है । घटना के दौरान जावेद पंप वहां मौजूद भी नहीं थे और ना ही उस घटना से जावेद का कुछ लेना-देना है । यही नहीं जिस मकान को जावेद पंप का मकान बता कर तोड़ा गया वह मकान भी जावेद पंप के नाम पर नहीं था । जावेद पंप को अनर्गल तरीके से थाने में बैठा कर उत्पीड़न किया गया और बाद में उन्हें देवरिया जेल भेज दिया गया । मेजा विधानसभा के सपा विधायक संदीप पटेल ने कहा कि वर्तमान सरकार जावेद भाई के साथ बहुत ही ज्यादा बुरा वर्ताव कर रही है । जावेद का कभी कोई आपराधिक इतिहास नहीं रहा है

उन्होंने हमेशा सामाजिक सौहार्द बनाने का काम किया है । हमारे नेता अखिलेश यादव उन सभी कार्यकर्ताओं पर निगाह बनाए हुए हैं जो भाजपा सरकार के निशाने पर हैं । प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने बताया कि जहां घटना हुई जावेद वहां के रहने वाले भी नहीं है । मगर राजनैतिक प्रतिद्वंद्विता के चलते एक खड़े मित्र के तहत पुलिस ने उन्हें उस दंगे का फर्जी आरोपी बनाया है । उनके ऊपर ऐसे मुक़दमे भी लगाया गया है और हर महीने एक नया मुकदमा दर्ज किया जा रहा है । मीडिया सवालों के जवाब में विधायक संदीप पटेल ने बताया कि श्रीरामचरितमनस के मुद्दे पर हमारे सभी बड़े नेताओं का बयान व स्पष्टीकरण आ चुका है स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी श्रीरामचरितमानस का विरोध नहीं किया बल्कि उसकी कुछ चौपाइयों का ही विरोध किया है ग्रंथों में हमें पैर से पैदा होना बताया गया है यह ठीक नहीं है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.