New Ad

इंडिया कप अंडर-16 के दूसरे वनडे क्रिकेट में बंजारा इंडियंस ने  सीरीज 1-1 से बराबर की :- 

0 47
सोनभद्र/अनपरा अनपरा कॉलोनी के सीआईएसएफ मैदान में चल रहे अंडर-16 इंडिया कप  क्रिकेट के दूसरे वनडे में बंजारा इंडियंस ने अनपरा लायंस को 22 रनों से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली । बंजारा इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवरों में 284 रनों पर सिमट गई  जिसमें आदित्य ने 69 रन, शिवाजी 45, सचिन ने 35 रन, अरबाज़ ने 32 रन बनाए, अनपरा लायंस के तरफ से  अविरल ने 3, श्रेयांश, आयुष ने 2-2 विकेट लिए । जवाब में खेलने उतरी अनपरा लायंस ने 29.2 ओवरों 209 रनों पर सिमट गई । अनपरा लायंस की तरफ से  शुभम ने 157 रनों की शानदार पारी खेली, आयुष 14, चंदन में 13 रन बनाए । बंजारा की तरफ से सतीश, अरबाज़ ने 2-2 विकेट लिये । मैन ऑफ दी मैच बंजारा इंडियंस के अरबाज़ खान को विनय सिंह द्वारा दिया गया । इस मौके पर वरिष्ठ क्रिकेटर शैलेष यादव, विनय सिंह, सोनू पनिका, अमित, सुनील, आयुष, ऋषभ, विवेक आदि उपस्थित रहे । अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेटर लव वर्मा ने बताया कि सीरीज का तीसरा एवं फाइनल मैच 22 अक्टूबर को खेला जायेगा ।
Attachments area
Leave A Reply

Your email address will not be published.