New Ad

प्रदेश में मिस्कत नूर ने 97.83% से दूसरा स्थान व आंशिक दूबे ने 97.50% से किया चौथा स्थान हासिल

0 9
अयोध्या:माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल के नतीजों में जनपद के 16 मेधावियों ने प्रदेश के टॉप टेन विद्यार्थियों में जगह बनाई है। कनौसा कान्वेंट की छात्रा मिस्कत नूर ने 97.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में दूसरा हासिल कर जनपद का नाम रोशन किया है। वहीं निरालानगर के ओपीएस इंटर कॉलेज के छात्र आंशिका दूबे ने 97.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चौथा स्थान हासिल किया है। कनौसा की तीन छात्रा दीक्षा गुप्ता, कृतिका श्रीवास्तव और समीक्षा तिवारी ने 97 फीसदी अंक प्राप्त कर सातवीं रैंक हासिल की है। कनौसा की ही ममता यादव ने 96.83 प्रतिशत व
रुदौली मीरमऊ के श्रीराम लखन यादव कालेज के छात्र ह्रदेश भट्ट ने भी 96.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर आठवीं रैंक हासिल की है। कनौसा की ही अन्यया द्विवेदी, दृष्टि मनचंदा, हीर सचदेवा व हसनपुर स्थित आरबी एकेडमी की अंशिका चौहान, ग्रामोदय फखरपुर के विशाल वर्मा ने क्रमश: 96.67 अंक प्राप्त कर नौवां स्थान हासिल किया है। कनौसा की भूमिका कश्यप और फलक जहरा व बीकापुर तेंदुआ माफी के देशदीपक आदर्श इंटर कॉलेज के छात्र अनुराग ने 96.50 अंक प्राप्त कर प्रदेश में दसवां स्थान हासिल किया है।कनौसा की ही अनवी ने 92.50% अंकों के साथ हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण की, वही टीआरडी इंटर कॉलेज मे अक्षरा सिंह 92.35%, हर्ष यादव 91.5%, अनुष्का 89.16%, प्रतिभा 88.5%, सनी वर्मा 89.5%, सत्यम 87% अंक हासिल किया।
     बारुन बाजार अयोध्या में संचालित ओ एन अकेडमी विद्यालय ग्रामीण अंचल मे शिक्षा के नए आयाम स्थापित कर रहा है। यहां हाई स्कूल परीक्षा  एवं इंटर में बच्चों ने एक बार फिर इतिहास रच दिया। जहां पर अंकिता चौहान पुत्री चंद प्रकाश 85 प्रतिशत, अंशिका तिवारी पुत्री सुभाष तिवारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 84 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। वहीं पर सायना पुत्री महमूद आलम 81 प्रतिशत, प्रियंका कनौजिया ने कक्षा 12 में 78 प्रतिशत प्राप्त किया एवं बहुत सारे बच्चों ने 80% से ज्यादा नंबर प्राप्त कर अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। विद्यालय प्रबंधक धर्मपाल पांडे ने इनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस इस मौके पर प्रतिमा तिवारी, शकुंतला मौर्या, मिथिलेश मिश्रा, पूजा यादव, आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
     जाना बाजार सुमित्रा बालिका इण्टर कालेज के छात्र छात्राओं ने विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया। जिसमें कक्षा 12 की छात्रा वैष्णवी दूबे ने 94 प्रतिशत अंको के साथ जिले में 8 वां स्थान प्राप्त किया। कक्षा 10 के छात्र आशीष कुमार ने 95 प्रतिशत अंको के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ ही इण्टर में शिखा वर्मा 92%, अंशिका पटेल 92%, अनुराग यादव 91%, मुकेश और स्वाती वर्मा ने 90% तथा हाईस्कूल में आमोद द्विवेदी 91%, आदित्य गुप्ता और अनुराग दूबे 90%, मोनिका यादव 88%, नंदिनी वर्मा 88%, अंक प्राप्त किया। इस अवसर पर संस्था के प्रंबधक राजकुमार श्रीवास्तव और प्रधानाचार्य नीलम श्रीवास्तव ने अध्यापकगण विपिन मिश्रा, रामस्वरूप पाण्डेय, राहुल अग्रहरि, रवि सहित सभी ने छात्रों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.