
पत्नी ने पति को ऑन कैमरा खूब पीटा, पति हॉस्पिटल में।
इण्डिया Live: ख़बर है मध्य प्रदेश के सतना ज़िले से,यहाँ एक पत्नी ने अपने पति को कमरे में बंद किया और उसके बाद ख़ूब पीटा, पति पिटता रहा और चीखता रहा,
पति यह सब कैमरा पर रिकॉर्ड कर रहा था, पत्नी कैमरा बंद करने को कहती रही, मगर, पति ने कैमरा इसलिए बंद नहीं किया क्योंकि वो उसे ऑफ कैमरा मारेगी मगर, पत्नी से बिना मारे रहा नहीं गया और उसने अपने पति को कैमरा पर ही जमकर कूटा। जिस तरह से पुरुषों पर अत्याचार के मामले बढ़ रहे हैं, उसके अनुसार अब “पुरुष बचाओ” अभियान चलाना चाहिए।