New Ad

उत्तर प्रदेश में 3 दिन के अंदर 2000 डेंगू के नए मरीज़ मीले 10 की मौत

0

लखनऊ : यूपी में डेंगू रोधी अभियान तेज करने के बाद भी मरीजों की संख्या कम नहीं हो रही है। बीते तीन दिनाें में 2098 नए मरीज मिले हैं। प्रदेश में सात नवंबर को डेंगू के मरीजों की संख्या 9085 थी जो 10 को 11,183 हो गई स्वास्थ्य विभाग की ओर से डेंगू नियंत्रण के लिए नोडल अधिकारी जिलों में उतारे गए इसके बाद भी मरीजों की संख्या थम नहीं रही है। सर्विलांस टीमों की लापरवाही का नतीजा रहा कि पहले से गंभीरता नहीं दिखाई और बारिश के बाद लार्वा से डेंगू के मच्छर निकलने लगे तो टीम सक्रिय हुई।

लखनऊ समेत प्रदेश में 10 लोगों की डेंगू से मौत के मामले भी सामने आए हैं। लखनऊ में 26 वर्षीय रोहित कन्नौजिया की मौत हो गई। वहीं बाराबंकी व प्रयागराज में तीन तीन सुल्तानपुर में दो और सीतापुर में एक मरीज की मौत हुई है। निजी अस्पताल के मैनेजर की डेंगू से मौत, शहर में डेंगू से पांचवी मौत हफ्ते भर से आ रहा था बुखार बृहस्पतिवार सुबह इलाज दौरान डेंगू से ग्रस्त युवक की मौत हो गई। वह पहले निजी अस्पताल में भर्ती था। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे ट्रॉमा में भर्ती कराया था।

जहां पर इलाज दौरान उसकी मौत हो गई। जिले में डेंगू से पांचवीं मौत होने बाद भी स्वास्थ्य विभाग को इसकी भनक तक नहीं है। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का कहना है कि टीम भेजकर सोर्स रिडएक्शन की कार्रवाई कराई जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.