उरई (जालौन) क्षेत्र के ग्राम वर्ध मे सभी ग्राम वासी एवं राजस्थान, ह्यूमन केयर फाउंडेशन संस्था के कर्मचारियों ने हर घर जल एवं दीपावली उत्सव बढे हर्षउल्लास के साथ मनाया बताते चलें कि ग्राम वासियो ने बताया की हर घर जल हर घर नल परियोजना से हमें स्वच्छ जलऔर दूर दूर तक पानी लेने जाना पड़ता था आज हमें इस परियोजना से लाभ मिला भारत सरकार व उत्तरप्रदेश, राज्य सरकार की महत्वा कांक्षी, परियोजना से पानी बचाने, वर्षा
जल संचयन, एवं पेयजल जनहित बीमारी व बचाओ
पानी को बचाओ, बहुत महत्व, परियोजना है पहले हम ग्राम बासियो को कुआँ से पानी लेने, दूर जाना पड़ता था लेकिन, आज हमारे घर पर टोटी के नल
लग रहे है हम सभी ग्राम बासी, भारत सरकार व उत्तरप्रदेश, राज्य सरकार का हार्दिक अभिनन्दन आभार व्यक्त किया और 29 ग्राम पंचायतों की तरह ग्राम वर्ध मे भी उत्सव मनाया गया इस मौके पर
ग्राम प्रधान रघुराज सिंह, एबम ग्राम बासी, राजस्थान, ह्यूमन केयर फाउंडेशन, संस्था के कर्मचारियो राहुल पटेल, अनिल कुमार, भोजराज मीणा, रीना देवी सभी ने मिलकर दीपक प्रचलित किये मिठाईया बाटी ब रंगोली बनाई कलश यात्रा निकाली गई, राजस्थान ह्यूमन केयर फाउंडेशन के प्रतिनिधियो ने सभी ग्राम वासी को हर घर जल दीपावली की बधाई दी