पुरवा,उन्नाव : आगामी त्योंहारों को देखते हुए लाइसेंस धारक आतिशबाजों को एक दिवसीय अग्निशमन उपकरण चलाने का दिया गया प्रशिक्षण दो तहसीलों के अंतर्गत गावो के आतिशबाजों को फायर स्टेशन में एक दिवसीय दिया गया प्रशिक्षण आगामी दीपावली त्योैेहारों को देखते हुए सभी अतिशबाजो को अग्निशमन चलाने का दिया गया प्रशिक्षण जिसमे सभी को सावधानी बरतने के दिशा निर्देश देते हुए प्रशिक्षण व अग्निशमन उपकरण चलाने का भी प्रशिक्षण दिया गया। दिशा निर्देश देते हुये प्रभारी फायर स्टेशन पुरवा शिवपूजन सिंह चैहान ने बताया की दोनो तहसीलांे के अन्तर्गत आतिशबाजो को आगामी त्योहारो को देखते हुए एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जिसमे सावधानी एतिहात बरतते हुये अग्निशमन उपकरण चलाने का प्रशिक्षण दिया गया और हितायद दी गई की किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरती जाए प्रशिक्षण मे उपस्थित दीवान सुखपाल सिंह,मुन्सी हरगोविंद सिंह,फायर मैन संजय कुमार,रामदेव सहित आतिसबाज उपस्थित रहे।