
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 के आयोजन के दृष्टिगत जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने किया निरीक्षण।
लखनऊ: खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 के आयोजन के दृष्टिगत जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने किया निरीक्षण।
जिलाधिकारी द्वारा कुर्सी रोड स्थित इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में खिलाड़ियों के रहने के लिए की गई व्यवस्थाओं व गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट कालेज में खेल प्रतियोगिताओं की चल रही तैयारियों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण की शुरुआत जिलाधिकारी द्वारा इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के हॉस्टल एरिया से की गई।
जिलाधिकारी ने बताया की खेलो इंडिया गेम्स में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी अपने अपने ठहरने के स्थलों पर पहुंचने लगे है।
जिलाधिकारी द्वारा कमरों में रुके हुए खिलाड़ियों से भी संवाद भी किया गया और उनके लिए की गई व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक भी लिया गया।