अंजुमन वजीफा ए सादात व मोमिनीन के शोअब ए मुशावरत द्वारा अब्बास बाग़ की कर्बला में स्टडी सेंटर का उद्घाटन।
लखनऊ : अंजुमन वजीफा ए सादात व मोमिनीन के शोअब ए मुशावरत द्वारा अब्बास बाग़ की कर्बला में स्टडी सेंटर का उद्घाटन हुआ। स्टडी सेंटर के उद्घाटन का मकसद शिया गरीब जरूरतमंद बच्चों को बुनियादी तालीम मुहैया कराना है। इस मौके पर अंजुमन वजीफे सादात व मोमेनीन के शोअब ए मुशावरत के सेक्रेटरी जनाब जमानत अली साहब, मौलाना हैदर अब्बास साहब, मोहतरमा शाज़िया हसन, जनाब आसिम साहब और बच्चों के वालिदैन मौजूद थे। अंजुमन के शोअबा ए मुशावरत द्वारा लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों में स्टडी सेंटर खोले जाने का कार्यक्रम है। इससे पहले रईस मंजिल में स्टडी सेंटर का उद्घाटन हो चुका है।
विशेष रूप से यह सेंटर उन बच्चों के लिए खोला जा रहा है जिनके पास पढ़ाई का कोई साधन मौजूद नहीं है अर्थात उनके पास एंड्रॉयड मोबाइल और किताबें जैसी मूलभूत वस्तुएं मौजूद नहीं हैं।अब्बास बाग़ की कर्बला में बच्चों के मां-बाप ने काफी दिलचस्पी दिखाई और बच्चों को भेजने का वादा किया।