हमीरपुर: बीते दिनों यूपी के हापुड़ में पुलिस द्वारा की गई बर्बरता और लाठी चार्ज के आक्रोश में बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर बार एसोसिएशन मौदहा के वकीलों ने कार्य बहिष्कार कर हापुड़ डीएम एसपी मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए राज्यपाल को सम्बोधित करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा जिसमें डीएम एसपी के साथ ही सीओ के ट्रांसफर और दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की गई है।
बीते 29अगस्त को उत्तर प्रदेश के हापुड़ में पुलिस की बरबरता और पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज के विरोध में बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर बार एसोसिएशन मौदहा के अध्यक्ष नासिर उददीन सिददीकी की अध्यक्षता में वकीलों ने कार्य बहिष्कार कर तीन सूत्रीय मांगों का ज्ञापन राज्यपाल को सम्बोधित करते हुए एसडीएम को सौंपा।जिसमें मांग की गई है कि हापुड़ के डीएम एसपी और सीओ को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित किया जाए साथ ही दोषी पुलिस कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए और लाठी चार्ज में घायल हुए वकीलों को मुआवजा दिया जाए
नहीं तो संगठन आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। इस दौरान एडवोकेट छोटे लाल यादव,विवेक दीक्षित, मोहम्मद शाहिद,अफरोज आलम,सौरभ तिवारी,विजय कुमार प्रजापति रामस्वरूप नामदेव, जितेंद्र कुशवाहा राजेंद्र मधु पिया राहुल द्विवेदी सहित दर्जनों अधिवक्ता मौजूद रहे।