New Ad

आयकर विभाग की टीम ने लखनऊ, मैनपुरी, आगरा में सपा नेताओ के घर की छापामारी 

0

इनकम टैक्स के बाद सीबीआई और ईडी भी आयेगी : अखिलेश यादव

लखनऊ : आयकर विभाग की टीम ने लखनऊ, मैनपुरी, आगरा में एक विशेष राजनीतिक दल के फाइनेंसर के आवासों पर छापामारी की है।जिसमें मैनपुरी के मनोज यादव लखनऊ में गजेंद्र सिंह समेत करीब एक दर्जन लोगों के घरों की छानबीन चल रही है। वहीं राजीव राय के घर पर आयकर विभाग के छापे की खबर के बाद एसपी कार्यकर्ताओं ने हंगामा खड़ा कर दिया और हंगामे को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस तैनात कर दी गई हैजानकारी के मुताबिक आयकर विभाग की टीम ने सुबह 7 बजे राजीव राय पर छापा मारा और उन्हें उनके घर में ही नजर बन्द कर दिया है

राजीव राय मऊ के सहादतपुरा में रहते हैं राजीव राय ने कहा कि आयकर विभाग के लोग आए हैं। मेरा कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। मेरे पास कोई अवैध पैसा नहीं है।खास बात यह है कि राज्य में विधानसभा चुनाव निकट है।ऐसे में एसपी नेता के घर पर आयकर विभाग के छापे को लेकर राजनीति शुरू होनी तय है। एसपी पहले भी आरोप लगा चुकी है कि केन्द्र सरकार विपक्षी दलों पर दबाव बनाने के लिए आईटी, ईडी और सीबीआई का दुरूपयोग कर रही है।लखनऊ में यह आयकर विभाग का छापा अंबेडकर पार्क के पास स्थित गजेंद्र सिंह के आवास पर पड़ा है।गजेंद्र सिंह पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ओएसडी रहे हैं।

वहीं राज्य में चुनाव से ठीक पहले एसपी नेता राजीव के घर पर आयकर के छापे के बाद एसपी इस मामले में राज्य और केन्द्र सरकार को घेरने में पीछे नहीं रहेगी। वहीं अन्य सियासी दल भी इसको लेकर एसपी के साथ खड़े हो सकते हैं।मैनपुरी में आयकर विभाग की टीम ने शनिवार की सुबह आरसीएल ग्रुप के मालिक एवं सपा नेता मनोज यादव घर पर छापा मारा है।कई गाड़ियों से आयकर अधिकारी यहां पहुंचे हैं। सपा नेता के घर के बाहर पुलिस फोर्स तैनात है।किसी को जाने की अनुमति नहीं है। सुबह आठ बजे अधिकारी घर के अंदर जांच कर रहे हैं।शहर कोतवाली के मोहल्ला बंसी गोहरा में सपा नेता मनोज यादव का आवास है। शनिवार सुबह करीब आठ बजे करीब 12 गाड़ियों से आयकर अधिकारी उनके आवास पर पहुंचे तो हड़कंप मच गया।

पुलिस फोर्स ने सपा नेता के घर को घेर लिया। अंदर आयकर अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।आयकर विभाग की छापेमारी को लेकर अखिलेश ने कहा है कि उन्हें पहले से पता था कि विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय जांच एजेंसियों को यहां भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि अब इनकम टैक्स के बाद सीबीआई और ईडी की बारी है।अखिलेश यादव ने कहा कि राजीव राय पार्टी के प्रवक्ता हैं और वो इनकम टैक्स दाखिल करते रहे हैं अगर कोई पहले दिक्कत रही होगी तो जांच पहले क्यों नहीं हुई। बीजेपी भी कांग्रेस के रास्ते पर चल रही है। कांग्रेस भी ऐसे ही इनकम टैक्स, ईडी और सीबीआई से अपने विरोधियों को डराती थी।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.