कानपुर : आयकर कर्मचारी महासंघ नई दिल्ली के आह्वान पर शहर के सिविल लाइंस स्थित आयकर भवन परिसर में कर्मचारियों ने 10 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान केंद्रीय उपाध्यक्ष अजय तिवारी ने बताया कि 10 सूत्रीय मांगों के संबंध में लगातार धरना प्रदर्शन जारी है। 3 मार्च से लगातार सभी प्रधान आयकर कार्यालयो पर धरना दिया जा रहा है। बताया कि महासंघ के सदस्यों ने एकल अधिकारी कार्यालय बंद न करने,आउटसोर्सिंग को समाप्त करने,कैडर रिव्यू रिपोर्ट लागू करने,भर्ती नियमावली जारी करने,आयकर अधिकारी और उससे नीचे के कर्मचारियों की संशोधित वरिष्ठता सूची जारी करने के साथ ही अन्य मुद्दो पर गुस्से का इजहार किया है।