यूपी में महिलाओं पर बढ़ता अपराध: घर का किराया न दे पाने पर मकान मालिक ने विधवा को पेड़ से बांधकर पीटा
यूपी : में महिलाओ पर अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है। मामला हमीरपुर जिले का है। जहां इंसानियत को शर्मसार करने देने वाली घटना घटी है। दरअलस मकान का किराया नहीं दे पाने के कारण मकान मालिक ने कुछ महिलाओं के साथ मिलकर विधवा को पेड़ से बांधकर पीट दिया। इतना ही नहीं विधवा का सारा सामान भी घर से बाहर फेंक दिया गया
मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को छुड़ाया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। हमीरपुर के जेल तालाब इलाके में रहने वाली शोभा देवी के पति की कई साल पहले मौत हो चुकी है। वो भागीरथ प्रजापति के मकान में किराए पर रह रही थीं. मजदूरी करने वाली शोभा देवी कोरोना काल में काम नहीं मिल पाने की वजह से कई महीनों से मकान का किराया नहीं दे पा रही थीं
किराया न मिलने से नाराज मकान मालिक ने कुछ महिलाओं के साथ मिलकर शोभा देवी को जबरन मकान से बाहर निकालकर पेड़ से बांध दिया शोभा देवी का सारा सामान भी घर के बाहर फेंक दिया गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शोभा देवी को बचाया।