स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चल रही ODI सीरीज में पहला वनडे मैच भारत ने 5 विकेट से जीता था, हालाकिं रविवार को विशाखापट्नम मे हुई दूसरे ODI मे भारत को 10 विकेट की बड़ी हार का सामना करना पड़ा । अब सीरीज में दोनो टीमों का स्कोर 1-1 से बराबर है। ऐसे मे दोनो टीमों के बीच तीसरा और निर्णायक वनडे मैच बुधवार 22 मार्च को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा, लिहाजा यह मैच भारत के लिए “करो या मरो” का होगा । दूसरे ODI मे कई खिलाड़ियो के खराब प्रदर्शन ने भारतीय क्रिकेट प्रसंशको और कप्तान रोहित शर्मा को निराश किया । ऐसे मे कई खिलाड़ियो को आराम दिया जा सकता है।
निराशाजनक रही ओपनिंग बल्लेबाजी
भारत के बल्लेबाज शुभमन गिल, मिचेल स्टार्क की दूसरी गेंद पर चलते बने और कप्तान रोहित शर्मा ने 15 गेंद खेलकर 13 रन बनाये जिसमे 2 चौके शामिल रहे। इसके बाद सुर्यकुमार यादव -मिचेल स्टार्क की एक गेंद खेलकर lbw पर आउट हो गए । इसके बाद के. एल राहुल ने 12 गेंद खेलकर 9 रन बनाये और मिचेल स्टार्क गेंद पर यह भी lbw आउट हो गए । ऐसे मिचेल स्टार्क ने भारत के टाप आर्डर को धाराशायी किया। हालाकि विराट कोहली ने सर्वाधिक 31 रन बनाये और आलराउन्डर रविन्द्र जडे़जा ने 39 गेंद खेलकर 16 रन बनाये जबकि अक्षर पटेल ने 29 गेंद खेलकर 29 रन बनाये।
वहीं आस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी करते हुऐ 11 ओवर खेलकर 121 रन बनाया जिसमे ट्रैविस हेड ने 30 गेंद खेलकर 51 रन बनाये और मिशेल मार्श ने 36 गेंद खेलकर सर्वाधिक 66 रन बनाये जिसमे 6 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। वही आस्ट्रेलिया के गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने सर्वाधिक और महत्वपूर्ण 5 विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में कप्तान रोहित शर्मा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को नंबर 6 पर रखेंगे . कप्तान रोहित शर्मा ऐसे में नंबर 7 बैटिंग पोजीशन पर रवींद्र जडेजा और नंबर 8 बैटिंग पोजीशन पर ऑलराउंडर अक्षर पटेल को मौका देंगे. कप्तान रोहित शर्मा तीसरे और निर्णायक वनडे मैच की प्लेइंग इलेवन से कुलदीप यादव को बाहर रख सकते हैं. रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल अपनी स्पिन गेंदबाजी के साथ बैटिंग में भी टीम इंडिया को मजबूती देंगे. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा -कुलदीप यादव को आराम दे सकते है। जबकि तेज गेंदबाजी के लिए कप्तान रोहित शर्मा- मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर का इस्तेमाल करेंगे।