पलिया कला खीरी : भारत नेपाल दोनों देशों में कोरोनावायरस के चलते लॉकडाउन है इसलिए गौरीफंटा समित कई बॉर्डर असीमित कार्यों के लिए बंद कर दिए गए हैं लेकिन भारतीय लोगों के नेपाल में प्रवेश ना होने के चलते आसपास की मंडियां सुनी पड़ी है और दोनों देशों की रोटी बेटी के संबंध सुनने से हो गए हैं इन्हीं सब को देखते हुए समाजसेवी रवि गुप्ता ने नेपाल के प्रधानमंत्री कोहली को पत्र लिखते हुए यह कहा है कि भारत और नेपाल में व्यापारिक, सामाजिक एवं पारिवारिक संबंध है नेपाल में बसे लोग गौरीफंटा बॉर्डर से हजारों की संख्या में बड़े शहरों में जा रहे हैं हमारा आपसे यह आग्रह है कि भारतीय लोगों के लिए भी जल्द से जल्द नेपाल खोला जाए जिससे आसपास के बाजार व दोनों देशों के पारिवारिक रिश्ते गुलजार हो सके
पत्र में लिखा है कि पिछले 7 महीने से कोरोना महामारी की वजह से भारत नेपाल सीमा बंद हैं जिसकी वजह से बॉर्डर पर बैठे व्यापारियों का व्यापार पूरी तरीके से ठप हो चुका है । इसको लेकर पलिया नगर के व्यापारी नेता एवं समाजसेवी रवि गुप्ता आगे बढ़ कर आए और उन्होंने आज धनगढ़ी के उद्योग वाणिज्य संघ अध्यक्ष पुष्पराज कुमार के साथ गौरीफंटा बॉर्डर पर पहुंचकर वार्ता की और जो नेपाल की तरफ से भारतीयों का प्रवेश बंद है। उसके बारे में भी जोर शोर से बात को उठाया और आम नागरिकों को होने वाली परेशानी समाप्त करने के लिए जल्द से जल्द बॉर्डर खोलने की बात ऊपर तक पहुंचा कर बॉर्डर खोले जाने की गुजारिश की
वही उद्योग व वाणिज्य संघ के अध्यक्ष पुष्प राज कुवर का कहना था कि बॉर्डर बंद होने की वजह से तमाम व्यापारी बर्बादी की कगार पर पहुंच चुके हैं और नेपाल का आम आदमी महंगाई से त्रस्त हो चुका है। वह कर्ज लेकर सामान खरीदने को विवश है वाकई लोग भारत आकर इलाज ना करा न पाने के कारण नेपाल में दम तोड़ रहे हैं। महंगाई अपनी चरम सीमा पर है
समाजसेवी रवि गुप्ता ने उद्योग वाले संघ अध्यक्ष से गौरीफंटा बॉर्डर से संबंधित बातों को अपने अधिकारियों एवं नेताओं तक पहुंचा कर समाधान करने की बात कही। वह अपने अधिकारियों और नेताओं तक वो खुद बात पहुंचा कर जल्द से जल्द बॉर्डर खोले जाने का प्रयास करेंगे मुझे उम्मीद है। समाजसेवी रवि गुप्ता के साथ मनोज मौर्य नागेंद्र चौधरी शिशिर शुक्ला, जीआर बाबा कमल नागराज समेत दर्जनों लोग बॉर्डर पर मौजूद रहे।