भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज को मिला बड़ा सम्मान, बनाया गया तेलंगाना का DSP
mohammad siraj becomes a DSP of Telangana
MOHAMMAD SIRAJ: भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को शुक्रवार (11 अक्टूबर, 2024) को तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) जितेंद्र से मिलने के बाद उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) नियुक्त किया गया है। भारत के लिए आईसीसी टी-20 विश्व कप 2024 वर्ल्ड कप जीतने के बाद मुख्यमंत्री ए रिवंथ रेड्डी ने अधिकारियों को सिराज को सरकारी नौकरी देने और जमीन का प्लॉट अलॉट (आवंटित) करने का आदेश दिया था।
हालांकि, सिराज केवल एक ऐसे खिलाड़ी नहीं है जिसे यह सम्मान मिला है। तेलंगाना सरकार ने दो बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज निकहत जरीन को उनके शानदार प्रदर्शन के बाद एक नौकरी दी थी। आखिरी बार सिराज एक्शन में भारत के लिए बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान नजर आए थे। जहां उन्होंने दोनों टेस्ट में भाग लिया और 4 विकेट लिए थे।
मोहम्मद सिराज का इंटरनेशनल करियर
30 साल के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अब तक भारत के लिए 28 टेस्ट, 44 वनडे और 16 टी20 मुकाबले खेले हैं। टेस्ट में सिराज के नाम 76, वनडे में 71 तो टी20 में 14 विकेट हैं। उन्होंने आईपीएल में खेले गए 93 मैचों में 93 विकेट लिए हैं।