New Ad

छठ पूजा के लिए भारतीय रेलवे ने की विशेष ट्रेनों की घोषणा यहां देखें पूरी लिस्ट

0

नई दिल्ली : छठ पूजा की तिथि नजदीक आ रही है। हालांकि ज्यादातर लोग अपने घरों को जा चुके हैं, लेकिन अभी भी कई लोग ऐसे हैं जो छठ पूजा मनाने के लिए अपने घरों में जाना चाहते हैं। ऐसे में रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ है. ऐसे यात्रियों की समस्याओं के समाधान के लिए भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर रेलवे ने जानकारी दी कि नई दिल्ली से दरभंगा, बरौनी, सहरसा और पूर्व मध्य रेलवे के अन्य स्टेशनों के लिए 14 जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं

यहां उन विशेष ट्रेनों की सूची दी गई है जो छठ पूजा के लिए संचालित होंगी

1-06980 आनंद विहार टर्मिनस-सहरसा महोत्सव स्पेशल 8 नवंबर से चालू होगा। यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनस से 14.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14.30 बजे हाजीपुर, मुजफ्फरपुर होते हुए सहरसा पहुंचेगी।

2- 06977 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल दिनांक 09.11.2021 को संचालित होगी। यह ट्रेन सहरसा से 18.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 18.15 बजे मुजफ्फरपुर, हाजीपुर होते हुए आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी।

3- 04746 दिल्ली-कटिहार महोत्सव स्पेशल 08.11.2021 को संचालित होगी। यह ट्रेन दिल्ली से 15.05 बजे प्रस्थान करेगी और हाजीपुर, शाहपुर पटोरी होते हुए अगले दिन 19.30 बजे कटिहार पहुंचेगी।

4- 04745 कटिहार-दिल्ली महोत्सव स्पेशल 09.11.2021 को संचालित होगी। यह ट्रेन कटिहार से 22.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाहपुर पटोरी, हाजीपुर होते हुए 02.45 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

5- 04548 आनंद विहार टर्मिनस-पटना महोत्सव स्पेशल का संचालन दिनांक 03.11.2021 को होगा। यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनस से 15.00 बजे प्रस्थान करेगी और पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., दानापुर होते हुए अगले दिन 07.35 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी।

6- 04547 पटना-आनंद विहार टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल का संचालन दिनांक 04.11.2021 को किया जाएगा। यह ट्रेन पटना से 09.45 बजे दानापुर पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. यह अगले दिन NHAI से होते हुए 01.50 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी।

7- 03765 ​​सियालदह-पटना छठ स्पेशल का संचालन दिनांक 05.11.2021 को किया जाएगा। यह ट्रेन सियालदह से 23.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन किऊल, मोकामा, बख्तियारपुर होते हुए 09.15 बजे पटना पहुंचेगी।

8- 03766 पटना-सियालदह छठ स्पेशल 06.11.2021 को संचालित की जाएगी। यह ट्रेन पटना से 10.30 बजे प्रस्थान करेगी और बख्तियारपुर, मोकामा, किऊल होते हुए 20.45 बजे सियालदह पहुंचेगी।

रेलवे ने इन ट्रेनों में यात्रा करते समय यात्रियों के लिए COVID-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य कर दिया है। यात्रियों को यात्रा में कोई परेशानी न हो इसके लिए रेल प्रशासन ने अतिरिक्त इंतजाम किए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.