लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को बयान जारी कर कहा है कि भाजपा सरकार में अन्याय महंगाई और भ्रष्टाचार ने लोगों का जिंदा रहना मुश्किल कर दिया है। किसान सबसे ज्यादा मुश्किल में हैं।कर्ज के दबाव में किसान आत्महत्या के लिए मजबूर हैं। भाजपा सरकार की नीतियां पूंजीपतियों और बड़े उद्योग घरानों के समर्थन में है। गरीब गांव की हर तरह से उपेक्षा की जा रही है।
नए सत्र में गन्ने की पेराई शुरू हो गई है लेकिन अभी तक भाजपा सरकार ने गन्ने का मूल्य तय नहीं किया है। गन्ना किसानों को अभी पिछले सत्र का भी बकाया भुगतान नहीं हुआ है कायदे से तो किसान को गन्ना मूल्य के बकाया पर ब्याज भी मिलना चाहिए पर भाजपा सरकार मूलधन ही नहीं दे पा रही है जबकि भाजपा सरकार ने 14 दिन के बाद किसानों के गन्ना मूल्य पर ब्याज देने का वादा किया था।