सीतापुर : जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रवि शंकर गिरि ने बताया कि निदेशालय, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, उ0प्र0, लखनऊ के पत्र दिनांक 20 सितम्बर, 2021 द्वारा वित्तीय वर्ष/शैक्षिक सत्र 2021-22 में पूर्वदशम छात्रवृत्ति हेतु जारी समय-सारिणी के अनुसार दिनांक 02 अक्टूबर, 2021 को होने वाले छात्रवृत्ति वितरण समारोह के दृष्टिगत समस्त शिक्षण संस्थानों के पात्र छात्रों के आनलाइन आवेदन कराने तथा छात्रों के फाइनल रूप से सबमिट पात्र आवेदनों को तत्काल ऑनलाइन अग्रसारित कराये जाने हेतु निर्देश दिये गये है।
इस सम्बन्ध में उल्लेख करना है कि आज दिनांक 21.09.2021 को पिछड़ा वर्ग की लॉगिन पर राज्य एन०आई०सी० द्वारा उपलब्ध करायी गयी रिपोर्ट की समीक्षा करने पर यह परिलक्षित है कि पूर्वदशम छात्रवृत्तयोजनान्तर्गत फ्रेश/रिनीवल श्रेणी के अन्तर्गत अन्य पिछड़ा वर्ग के 1568 छात्रों के आवेदन फाइनल रूप से सबमिट हो चुके है, जिसके सापेक्ष शिक्षण संस्थान स्तर से मात्र 116 को रिसीव करते हुए तथा 12 आवेदनों को ही आनलाइन अग्रसारित किया गया है। उन्होंने समस्त शिक्षण संस्थानों को निर्देशित किया है कि आप अपनी लॉगिन से पिछड़े वर्ग के छात्रों का फार्म अतिशीघ्र अग्रसारित करे, जिससे कि समय-सारिणी के अनुसार छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जा सके।