New Ad

जलशक्ति मंत्री द्वारा प्रधानमंत्री के आगमन पर बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे का निरीक्षण कर दिये गए निर्देश

Instructions given by the Minister of Jal Shakti after inspecting the Bundelkhand Expressway on the arrival of the Prime Minister

0 48
उरई (जालौन)। प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पहुंचकर निरीक्षण कर  विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने  प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों का निरीक्षण किया।उन्होंने कहा कि अधिकारी को जो दायित्व दिए गए हैं उसको भली भांति पालन करने के लिए सुनिश्चित करेंगे।
जलशक्ति मंत्री एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के मुख्य आतिथ्य में दैनिक कर्मयुग प्रकाश के प्रकाशन के 51  वर्ष पूरे होने स्वर्णोत्सव समारोह में प्रेस कर्मचारियों एवं संवाददाताओं को किया गया सम्मानित उरई(जालौन)।जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने दैनिक कर्मयुग प्रकाश के प्रकाशन के 51 वर्ष पूरे होने पर स्वर्णोत्सव समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया व मंत्री जी के कर कमलों द्वारा दैनिक कर्मयुग प्रकाश के समस्त कर्मचारी गणों एवं संवाद दाताओं को एक-एक शाल उड़ा कर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर मंत्री जी द्वारा केन्द्र व प्रदेश सरकार जनहित कारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रही है।उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया में हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी नेतृत्व में भारत की अलग पहचान व सम्मान मिल रहा है।उसी तरह उत्तर प्रदेश आज योगीजी नेतृत्व में विकास कार्य तेजी से कराये जा रहे है। उन्होंने विपक्षियों पर तंज कसते हुए कहा कि इसके पूर्व वंशवाद व जातिवाद की सरकारें हुआ करती थीं।जो विकास कार्यों में रूचि न लेकर अपनी जाति व वंश का विकास करने में लगी रहीं।समारोह की अध्यक्षता करते हुए दैनिक जागरण रीवां(म.प्र.) के प्रधान सम्पादक एवं राज्य सभा सदस्य मदनमोहन गुप्त ने पत्रकारिता के क्षेत्र में सरकारों के रवैये पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि आज तालाब में बड़ी मछली छोटी मछलियों के निगलने की बात से उदाहरण देते हुए सरकारों द्वारा बड़े अखवारों को बढ़ावा देते हुए छोटे अखवारों का शोषण करने की बात कही।उन्होंने कहा कि दैनिक कर्मयुग प्रकाश के  संस्थापक एवं मेरे पूज्यनीय रमेश चन्द्र गुप्ता जी अपने अखबार को अपनी स्वच्छ लेखनी एवं अपनी स्पष्ट लेखनी की बदौलत अपने अखबार के 51 निर्वाध रूप से अनवरत प्रकाशित करते आ रहे हैं यह उनकी एक मिशाल कायम की। इसके अलावा लल्लन टाप टीवी चैनल एवं इण्डिया टुडे के सम्पादक सौरभ कुमार द्विवेदी (चमारी वाले) द्वारा जिले की पुरानी अपनी अनुभूतियों के अनुभवों को साझा करते हुए युवा पीढ़ी को आज के वदले हुए परिवेश के दौर में आगे बढ़ने एवं विकास की दौड़ में आगे बढ़ने की अपील की।विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे अरविन्द कुमार सिंह वरिष्ठ पत्रकार एवं राज्य सभा सदस्य,संदीप पौराणिक,अयोध्या प्रसाद गुप्त कुमुद वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार, यज्ञदत्त त्रिपाठी वरिष्ठ एडवोकेट, आर.पी.निरंजन प्रतिनिधि एमएलसी, गौरीशंकर वर्मा सदर विधायक, मूलचन्द निरंजन विधायक माधौगढ़, छोटे सिंह चौहान दर्जा प्राप्त विधायक कालपी, नरेन्द्रपाल सिंह जादौन पूर्व विधायक कालपी, अरविन्द सिंह चौहान प्रतिनिधि प्रदेश अध्यक्ष, रामेन्द्र सिंह बना जी जिलाध्यक्ष भाजपा,जगदीश तिवारी व उदयन पालीवाल पूर्व जिलाध्यक्ष,चौधरी जयकरन सिंह निरंजन,  जयपाल सिंह राजावत बरीकपुरा, मनोज कुमार राजपूत, किशोरीलाल राजपूत (बापू), के.पी.सिंह वरिष्ठ पत्रकार, दीपक अग्निहोत्री,अरविन्द द्विवेदी जिलाध्यक्ष उपजा,राम आसरे त्रिवेदी जिलाध्यक्ष सिटी रिपोर्टर एसोसिएशन, हरिश्चंद्र दीक्षित कालपी,विष्णु बल्लभ  चंसौलिया पिपरायां,अमरनाथ शर्मा माधौगढ़, भगवती प्रसाद विश्वकर्मा मैंनेजर आदि सहित समस्त कर्मचारियों एवं संवाददाताओं ने भाग लिया।समारोह का संचालन अनिल शर्मा ने किया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.