
मुंबई : केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र के आठ शहरों में आरटी-पीसीआर जांच की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये हैं। केंद्र ने मराठवाड़ा के औरंगाबाद तथा नांदेल सहित आठ शहरों में आरटी-पीसीआर जांच की संख्या बढ़ाने तथा संक्रमित पाये जाने वाले लोगों को तत्काल आइसोलेट करने और उनके सम्पर्क में आए लोगों की पहचान करने को कहा है। केंद्र सरकार ने जिन शहरों में आरटी-पीसीआर जांच की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया है, उनमें औरंगाबाद, नांदेल, अहमदनगर, पुणे, नाशिक, थाणे, मुंबई और नागरपुर शामिल हैं। ये सभी शहर कोरोना वायरस (कोविड-19) से बुरी तरह से प्रभावित हैं। उल्लेखनीय है कि देश में मौजूदा समय में संक्रमण की दर 5.5 प्रतिशत है, जबकि महाराष्ट्र में 23 फीसदी है।