New Ad

स्मार्ट रोड पर सीवर कनेक्शन एक सप्ताह में करने के निर्देेश

0

राजीव गुंबर ने व्यापारियों के साथ पहुंच कर अधिकारियों को बतायी समस्याएं

सहारनपुर : नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने निर्माणाधीन स्मार्ट रोड पर रहने वाले लोगों के घरों के सामने एक सप्ताह में सीवर कनेक्शन करने के निर्देश जलनिगम के अधिकारियों को दिए। पूर्व विधायक राजीव गुंबर ने आज स्मार्ट रोड के दुकानदारों के साथ नगर निगम पहुंचकर दुकानदारों की समस्याओं से नगरायुक्त को अवगत कराते हुए स्मार्ट रोड के जल्दी से जल्दी निर्माण कराने की मांग की। पूर्व विधायक ने जल निगम के अधिकारियों पर बरसते हुए कहा कि आठ माह से ज्यादा हो चुके है, लेकिन हम एक सड़क नहीं स्मार्ट सिटी में बनवा पाये है।

पूर्व विधायक राजीव गुंबर पार्षद मुकेश गक्खड़, पुनीत चौहान और स्मार्ट रोड के दुकानदारों के साथ निगम पहुंचे और दुकानदारों की समस्याओं से अवगत कराते हुए कि स्मार्ट रोड के दुकानदार बर्बाद हो चुके है। पहले कोरोना, फिर पुल के बंद रहने और अब साढे़ आठ महीने से स्मार्ट रोड के नाम पर सड़क की खुदाई के कारण उनका व्यापार चौपट हो गया है। उन्होंने जानना चाहा कि आखिर कब तक दुकानदारों और शहर के लोगों को यह कष्ट झेलना पडे़गा। आखिर क्यों उस रोड पर रहने वाले लोगों के घरों के सीवर कनेक्शन की समस्या का समाधान नही हो रहा है। नगरायुक्त ने व्यापारियों की समस्या से सहमति जताते हुए तुरंत जल निगम के अधिकारियों को बुलाया और पूछा कि आखिर सीवर का मामला क्यों नहीं सुलझ रहा है। जलनिगम के अधिकारियों का कहना था कि ठेकेदार का पेमेंट न होने के कारण काम रुका हुआ है, कुछ तकनीकी कारण भी उन्होंने बताये। इस दौरान निगम के निर्माण और जलकल विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।

काफी तर्क वितर्क के बाद जलनिगम अधिकारियों ने कहा कि वह जल्दी ही सीवर समस्या का समाधान कराने के लिए काम शुरु करायेंगे। पूर्व विधायक राजीव गुंबर जल निगम अधिकारियों पर उस समय आग बबूला हो गए जब उन्होंने बताया कि जो कार्य उन्हें करने के लिए कहा जा रहा है यह डीपीआर में नहीं है तथा उक्त समस्या के समाधान के लिए 20 मेनहाल बनाने में उन्हें एक महीना लग जायेगा। गुंबर ने सवाल उठाया कि डीपीआर में उस मार्ग पर रहने वाले लोगों के सीवर कनेक्शन को क्यों नही शामिल किया गया। उन्होंने कहा कि दुकानदारों और शहर के लोगों की आखिर गलती क्या है जो वे आठ महीने से यह मुसीबत झेल रहे है।

अंततः नगरायुक्त ने जल निगम अधिकारियों से कहा कि वे रात दिन काम कराकर इस समस्या का समाधान करें। जलकल विभाग के अधिकारियों को भी उन्होंने निर्देश दिए कि जो उनके स्तर पर लंबित काम है वह भी उन्हें पूरा करायें। पूर्व विधायक ने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह में स्मार्ट रोड की सीवर समस्या का समाधान न हुआ तो वह एक सप्ताह बाद जलनिगम कार्यालय में ही व्यापारियों के साथ दरी बिछाकर बैठ जायेंगे

Leave A Reply

Your email address will not be published.