New Ad

इण्टरलाॅकिंग रोड का पूर्व मंत्री ने किया उद्घाटन

0

बाराबंकी : उत्तर प्रदेश में सन् 2022 में लोकतंत्र की आखिरी लड़ाई लड़ी जानी है जनता पर भरोसा है कि वह लोकतंत्र को न कमजोर होने देगी, न मरने देगी लोकतंत्र सामाजिक सद्भाव और समाजवादी व्यवस्था से भाजपा का कोई वास्ता नहीं है सपा का हमेशा लक्ष्य रहता है प्रदेश का सम्पूर्ण विकास करना। उक्त विचार विधानसभा जैदपुर के अन्तर्गत अटवा ग्राम पंचायत में विधायक गौरव रावत की पूर्वांचल विकास निधि द्वारा निर्मित इण्टरलाकिंग रोड के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए पूर्व कारागार मंत्री राकेश कुमार वर्मा ने व्यक्त किये। श्री वर्मा ने आगे कहा कि भाजपा की कुनितियों से ऊबी जनता समाजवादी पार्टी की सरकार बनाना चाहती है समाजवादी पार्टी अब पूरे प्रदेश में भाजपा सरकार की जनतिरोधी नितियों को प्रदेश की जनता के समाने रखकर उसकी सच्चाई बताएगी,

 

पूरे प्रदेश में भाजपा सरकार ने न तो कोई नया विकास किया न ही होने दिया। विधायक गौरव कुमार रावत ने अपने सम्बोधन में कहा कि मुझे जो सीमित संसाधन मिले है मेरी यह कोशिस है कि जनता के लिए जरूरी कार्य कर सकूं। भाजपा ने कोरोना का डर दिखा कर पूरे प्रदेश के विकास कार्य बन्द कर दिए। मेरे विधायक बनने के बाद विधायको को मिले वाली विधायक निधि को रोक दिया है परन्तु मेरे पास जो व्यवस्था थी उस व्यवस्था से क्षेत्र में विकास के कार्य कराया है और आगे उस व्यवस्था से क्षेत्र में विकास के कार्य कराया है और आगे भी मैं अपनी विधानसभा के विकास के लिए मुझसे जो हो सकेगा मैं करूगां। उक्त अवसर पर मुख्य रूप से ब्लाक अध्यक्ष पिंकू सैनी, कामता प्रसाद यादव, विश्राम पाल, अखिलेश यादव, मो. संजय रिजवान, पप्पू प्रधान समेत आदि लोग उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.