।लखनऊ: सिटी मांटेसरी स्कूल के फिल्म डिवीजन के तत्वावधान में विश्व का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव आज से सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में प्रारंभ हुआ ।महोत्सव का उद्घाटन प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने किया इस अवसर पर अभिनेता सुदेश बेरी तथा डायरेक्टर व स्क्रिप्ट लेखन ज्योति कपूर दास उपस्थित रहे।
बाल फिल्म उत्सव के पहले दिन लखनऊ व आसपास के क्षेत्रों के विभिन्न विद्यालयों से लगभग 10,000 छात्र एवं शिक्षक उपस्थित रहे। अंतर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव का आयोजन 10 अप्रैल से लेकर 18 अप्रैल तक किया जा रहा है ।जिसका उद्देश्य भावी पीढ़ी का चरित्र निर्माण एवं सर्वांगीण विकास करना है।