New Ad

चीन में HMPV वायरस का आतंक, भारत में भी पहला मामला सामने आने से चिंता बढ़ी

0 13

बेंगलुरु: दुनियाभर को दहला चुकी कोविड-19 महामारी के बाद चीन में HMPV Virus आतंक मचा रहा है। ये वायरस तेजी से फैल रहा है जिसके चलते कई देश अलर्ट मोड पर है…मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खबर ये भी है कि इस वायरस का भारत में भी पहला केस मिल गया है भारत में इसके पहले मामले की खबर सामने आ चुकी है… मीडिया रिपोर्टस के हवाले से बेंगलुरु के एक अस्पताल में आठ महीने की बच्ची में HMPV वायरस डिटेक्ट किया गया है… स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि हमने हमारी लैब में इसका टेस्ट नहीं किया है. एक प्रवाइवेट हॉस्पिटल में इसके मामले की रिपोर्ट आई हैचीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस  वायरस तेजी से फैल रहा है। यह वायरस खास तौर से बच्चों में देखा जा रहा है। चीन में HMPV वायरस की वजह से एक बार फिर से कोरोना महामारी जैसी स्थिति बन गई है। अस्पतालों में इस वायरस की चपेट में आए मरीजों की भारी भीड़ नजर आ रही है जिनमें ज्यादातर बच्चे शामिल हैं। वहीं इस वायरस की वजह से बड़ी संख्या में मौते भी हो रही है। इस बीच जो खबर आई है वो हर भारतीय के लिए चिंता बढ़ाने वाली है।

चीन में कोराना की तरह तेजी से फैलने वाला HMPV वायरस ने अब भारत में भी दस्तक दे दी है। पहला मामला बेंगलुरु में आया है। यहां एक 8 महीने की बच्ची में HMPV वायरस डिटेक्ट किया गया है। शहर के बैपटिस्ट अस्पताल में यह पहला मामला सामने आया है। अस्पताल के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है इस वायरस से सबसे ज्यादा खतरा पांच साल से कम उम्र के बच्चे खास तौर पर नवजात शिशु, वृद्ध वयस्क जिनकी उम्र 65 वर्ष से अधिक हो और कमजोर इम्यून सिस्टम वाले या अस्थमा या सीओपीडी जैसी पुरानी श्वसन संबंधी बीमारियों वाले व्यक्तियों को है।

US सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन  के अनुसार HMPV सभी उम्र के लोगों खासकर छोटे बच्चों बुजुर्गों और कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों में ऊपरी और निचले श्वसन रोग का कारण बन सकता है। 2001 में इसका पता लगाया गया था और यह श्वसन सिंकिटियल वायरस (RSV) के साथ न्यूमोविरिडे से संबंधित है। HMPV के लक्ष्णों की बात करें तो इसमें सामान्य सर्दी या फ्लू जैसे ही लक्षण दिखाई देते हैं चीन में HMPV के बढ़ते मामलों के बीच इमरजेंसी जैसे हालात बनने की बात कही गई थी। हालांकि भारत सरकार ने 4 जनवरी को जॉइंट मॉनीटरिंग ग्रुप की बैठक की थी। इसके बाद सरकार ने कहा था कि फ्लू के मौसम को देखते हुए चीन की स्थिति असामान्य नहीं है और सरकार इनसे निपटने के लिए तैयार है

Leave A Reply

Your email address will not be published.