New Ad

करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाला 15 हजार रुपये का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार

0
बस्ती : पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना के आदेश के क्रम में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती रविन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर गिरीश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामपाल यादव के नेतृत्व में चौकी प्रभारी बड़ेबन जनार्दन प्रसाद मय टीम द्वारा दिनांक 20.01.2021 को कटरा पानी टंकी के पास मु0अ0सं0 28/2019 से सम्बन्धित अभियुक्त कवलजित सिंह पुत्र स्व0 हरनाम सिंह निवासी छज्जल वड़ी थाना खिलचियांन जनपद अमृतसर पंजाब को गिरफ्तार किया गया ।
संक्षिप्त विवरण मु0अ0सं0 028/2019 धारा 419/420/467/468/471/406/504/506 भा0द0सं0 बनाम 1.रविन्द्र सिंह सिद्धू पुत्र स्व0 अवतार सिंह डायरेक्टर किम इन्फ्रास्ट्रेक्चर डवलपर्स लिमिटेड निवासी मकान नं0 125 पार्क एवेन्यू अमृतसर पंजाब 2.कवलजीत सिंह बल डायरेक्टर किम इन्वेस्टमेन्ट लिमिटेड निवासी 206-207 चौधऱी काम्पलेक्स हाईड मार्केट अमृतसर पंजाब 3.कंचन कुमार दत्ता डायरेक्टर किम फ्यूचर विजन सर्विसेज लिमिटेड निवासी 909,9 वी फ्लोर विशाल टावर डिस्ट्रिक्ट सेन्टर जनक पुरी नई दिल्ली 4.संजीव सिकधर डायरेक्टर किम इन्फ्रास्ट्रेक्चर डवलपर्स लिमिटेड निवासी सरिता बिहार नई दिल्ली 5.जगमोहन सिंह डायरेक्टर, नेक्टर कामर्शियल स्टेट लिमिटेड निवासी मकान नं 3453 आजाद नगर अमृतसर पंजाब एवं अन्य अज्ञात व्यक्तियो के विरूद्ध पंजीकृत हुआ । संकलित साक्ष्य से रु. 7497650/- रूपए (चौहत्तर लाख संतानवें हजार छः सौ पच्चास रुपये) वादी मुकदमा तथा अन्य जनमानस से धोखा धड़ी व जालसाजी कर जमा धन को कम समय में दो गुना करने, प्लाट देने व NCD( NON CONVERTIBLE DEBENTURE) जारी करने का प्रलोभन देकर गबन करने तथा आम जनमानस को झांसे मे लेकर पैसा हड़प कर भाग जाने के बावत थाना कोतवाली जनपद बस्ती पर पंजीकृत हुआ ।
अभियुक्त कवलजित सिंह से पूछ ताछ पर ज्ञात हुआ कि अभियोग से सम्बन्धित मुख्य अभियुक्त रविन्द्र सिंह सिद्धू द्वारा 4 फरवरी 1993 मे किंम इन्वेस्टमेन्ट लिमिटेड कम्पनी बनायी गयी तथा बाद मे उक्त कम्पनी के पश्चात दूसरी कम्पनी किम इन्फ्रास्ट्रेक्चर व डवलपर्स लिमिटेड सितम्बर 2005 मे बनायी गयी तथा उसी से सम्बन्धित वर्ष 2012 किम फ्यूचर विजय सर्विसेज लिमिटेड बनाया गया तथा दिसम्बर 2013 मे नेक्टर कामर्शियल स्टेट लिमिटेड बनाया गया तथा उक्त कम्पनीयों मे धोखा धड़ी व जालसाजी किया गया एवं वर्ष 2012 मे हेल्प फाइनॉस लिमिटेड नामक कम्पनी खरीदकर आम जनमानस मे भ्रामक प्रचार प्रसार कर धोखा धड़ी करके कूटरचित प्रपत्रो को प्रयोग करते हुए भारी मात्रा मे धनराशि जमा करायी गयी तथा भुगतान अवधी पूर्ण होने पर जनता का पैसा वापस नही किया गया हेल्प फाइनेन्स लिमिटेड का पंजीकरण प्रमाण पत्र दिनांक 19.05.2020 को RBI द्वारा निरस्त कर दिया गया है ।
उपरोक्त कम्पनीयों मे अभियुक्त 1. रविन्द्र सिंह सिद्धू पुत्र अवतार सिंह डायरेक्टर किम इन्फ्रास्ट्रेक्चर व डवलपर्स लिमिटेड 2. कमलजीत सिंह किम इनवेस्टमेन्ट लिमि0 के डायरेक्टर 3. कंचल कुमार दत्ता डायरेक्टर किम फ्यूचर विजन सिर्विसेस लिमि0 4. जगमोहन सिंह नेक्टर कामर्सियल स्टेट लिमि0 के डायरेक्टर 5. संजीव सिकधर किम फ्यूचर विजन सिर्विसेस लिमि0 इस गिरोह के सक्रिय सदस्य है तथा इस गिरोह का सरगना रविन्द्र सिंह सिद्धू है । जो वर्तमान समय बस्ती कारागार में निरूद्ध है ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 जनार्दन प्रसाद चौकी प्रभारी बड़ेबन थाना कोतवाली जनपद बस्ती,उ0नि0 नरायण लाल श्रीवास्तव चौकी प्रभारी रौता थाना कोतवाली जनपद बस्ती और कां0 कन्हैया यादव,कां0 चन्दन भारती थाना कोतवाली जनपद बस्ती रहे ।
Leave A Reply

Your email address will not be published.