कानपुर: पुलिस कमिश्नरेट कानपुर में नवागत पुलिस आयुक्त राम कृष्ण स्वर्णकार ने पदभार संभालने के बाद कानून व्यवस्था को लेकर अपनी नीतियां स्पष्ट कर दी हैं शनिवार दोपहर आईपीएस राम कृष्ण स्वर्णकार को कानपुर का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया था रविवार देर शाम उन्होंने कार्यभार ग्रहण कर लिया है वह अभी तक लखनऊ में पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नती बोर्ड में एडीजी के पद पर तैनात थे उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा, जनसुनवाई और अपराधियों पर नकेल कसना कमिश्नरेट पुलिस की प्राथमिकता में रहेगा।
घटना छोटी हो या बड़ी पुलिस के लिये वह महत्वपूर्ण है, किसी भी घटना पर लापरवाही व अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, हर छोटी से छोटी घटना पर सशक्त कार्रवाई होगी ताकी अपराधियों की मंशा का शुरुआती दौर में ही दमन किया जा सके इससे अपराध की पौध बढ़ न सके। नवागत पुलिस आयुक्त ने कहा कि वर्तमान समय पर्व व धार्मिक आयोजनों का हैं। इन सभी आयोजनों को सकुशल, सद्भाव शांतिपूर्वक संपन्न कराना भी प्राथमिकता में रहेगा। इसके साथ ही अपराध व अपराधियों पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जाएगा।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि पुलिस कर्मियों का नागरिकों के साथ व्यवहार बेहद महत्वपूर्ण होता है और पुलिस ही जनता के बीच सरकार और शासन का चेहरा होती है। क्योंकि अच्छा व्यवहार अच्छे इंसान की पहचान है। कुशल एवं बेहतर व्यवहार से पुलिस की छवि को और निखारा जा सकता है।