सोनभद्र : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यशवीर सिंह गुर्जर को सोनभद्र जिले का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। जिले के पुलिस अधीक्षक रहे अमरेन्द्र प्रसाद सिंह को अयोध्या परिक्षेत्र का उप पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है। बताते चले कि यशवीर सिंह गुर्जर 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वह मूल रूप से उत्तराखण्ड के निवासी हैं। इन्हें तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी के रूप में जाना जाता है। इससे पहले गाजीपुर व अलीगढ व हापुड़ के पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं। वर्तमान समय में सिद्धार्थ नगर पुलिस अधीक्षक से सोनभद्र पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।