New Ad

ग्राम पंचायत चकसुचेर में सरकारी सस्ते गल्ले की खुली बैठक में भारी अनियमितता

0
प्रयागराज:   लालापुर शुक्रवार को ग्राम पंचायत चकसुचेर में सरकारी सस्ते गल्ले की खुली बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें एडीओ पंचायत व ग्राम विकास अधिकारी साथ में पुलिस बल भी मौजूद रहा, उसके बावजूद भी भारी आनियमितता पाई गई। प्रत्याशी मंजू देवी ने आरोप लगाते हुए कहा कि भारी संख्या में बाहरी औरतों को बुलाकर लाइन में लगवाया गया। साथ ही कुछ नाबालिक लड़कियों को साड़ी पहनाकर व घूंघट में खड़ा करवाया गया, जो सरासर गलत है और कार्यवाही रजिस्टर की प्रक्रिया भी पूरी नहीं की गई।
प्रत्याशी मंजू देवी, द्वारा अधिकारियों से कहा गया कि जो भी लाइन में है उनका आधार कार्ड चेक करते हुए गणना किया जाय, लेकिन अधिकारियों ने ऐसा नहीं किया, जो सरासर गलत है और इस आधार पर खुली बैठक निरस्त करने योग्य है।बता दें कि ग्राम पंचायत चकसुचेर में सरकारी राशन की दुकान की खुली बैठक में भारी अनियमितता  देखने को मिली।कुछ औरते और लड़कियों द्वारा अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए बाहर से आकर लाईन में खड़ा हो कर समर्थन किया जा रहा था।जिसका विरोध प्रत्याशी मंजू देवी ने किया।साथ ही यह भी कहा कि आज की ये खुली बैठक को निरस्त किया जाए।
Leave A Reply

Your email address will not be published.