New Ad

कोरोना पर इस्माइल की मुहीम, साइकिस से घूमकर कर रहे कोरोना के लिए लोगों को जागरुक

0 63

लखनऊ : कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए देश में 3 मई तक लॉकडाउन घोषित है लॉकडाउन के बावाजूद लोग सड़कों पर किसी न किसी बहाने के साथ निकल रहे हैं. ऐसे में सरकार और प्रशासन की तमाम अपीलों को भी लोग अनदेखा कर रहे हैं वहीं इन सबके बीच पुराने लखनऊ के रहने वाले इस्माइल ने दिनभर शहर के अलग अलग इलाकों में निकलकर लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है. इस्माइल अपनी साइकिल पर एक माइक के साथ दोपहर से ही निकल जाते हैं और राजधानी की गली कूचों में जाकर लोगों को लॉकडाउन का पालन करने और बीमारी के खतरे के बारे में जागरूक करते हैं

आपको बता दे की इस्माइल बेहद गरीब परिवार से हैं और सब्ज़ी मंडी में ट्राली चलाकर सब्ज़ी ढुलाई का काम करते हैं, वहीं इस्माइल ने बताया कि जब वो गली में जाते हैं तब गली में लोग अगर इकट्ठा होते हैं तो उनको घर में रहने की अपील करते हैं साथ ही कहा कि लोग किसी न किसी बहाने सड़क पर निकल रहे हैं मैं उनसे लगातार यही अपील कर रहा हूँ कि जब तक बिलकुल राशन यह सामान ख़त्म न हो जाए तब तक के घर के अंदर ही रहे .. वहीं इस्माइल अक्सर दुकानों पर लगी भीड़ को देखकर रुक जाते हैं और खड़े होकर अपने माइक से लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए भी आग्रह करते हैं, साथ ही डॉक्टर्स और सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइंस को फ़ॉलो करने के लिए लोगों से कहते हैं और कोरोनॉ को हराने हिंदुस्तान को जिताने में पूरे तन से लगे हुए है

Leave A Reply

Your email address will not be published.