New Ad

भारत यात्रा से पहले कोरोना संक्रमित हुए इजरायली प्रधानमंत्री बेनेट

0

यरुशलम : इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट तीन से पांच अप्रैल के बीच होने वाली अपनी आगामी भारत यात्रा से कुछ ही दिन पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये हैं। इजरायली प्रधानमंत्री के कोरोना संक्रमित होने से उनकी आगामी भारत यात्रा पर सवालिया निशान लग गया है। उनके कार्यालय ने हिब्रू में एक संक्षिप्त बयान में कहा, प्रधानमंत्री बेनेट कोरोना वायरस पॉजिटिव पाये गये हैं।

उनके कार्यालय ने बताया कि प्रधानमंत्री अच्छा महसूस कर रहे हैं और अपने घर में रहकर ही काम करना जारी रखेंगे। गौरतलब है कि श्री बेनेट ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन में भाग लिया। इससे पहले, भारत सरकार ने घोषणा की थी कि वह 3-5 अप्रैल तक भारत की यात्रा पर आएंगे। इस यात्रा से कृषि, जल, व्यापार सहित अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूती मिलने की उम्मीद है। बेनेट का यह दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर हो रहा है। यह भारत और इजरायल के बीच पूर्ण राजनयिक संबंधों के 30 साल और भारत की आजादी के 75 साल के स्मरणोत्सव के अवसर पर होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.